Faridabad/Alive News : गांव हीरापुर स्थित मंदिर के पुजारी पन्नालाल ने थाना छायंसा में दी अपनी शिकायत में बताया कि 12 मार्च को दिन के समय वह मंदिर में अकेला था तभी वहां पर सागर व पन्नू निवासी छायंसा हाथ में लोहे की रोड व डंडा लेकर आए, जिन्होंने पैसे देने को कहा, जिसका विरोध करने पर दोनों आरोपित ने उसके साथ मारपीट की तथा 6000 लूट कर ले गए, जिस शिकायत पर थाना छायंसा में अभियोग पंजीकृत किया गया। उन्होंने आगे बताया कि थाना छायंसा ने एक आरोपी सागर निवासी छायंसा से गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग डंडा तथा लूट के पैसों में से 510 रुपए बरामद कर लिए हैं।
आरोपी सागर ने पूछताछ पर बताया कि वह नशे का आदी है, 12 मार्च को वह अपने साथी पन्नू के साथ गांव हीरापुर के मंदिर में गया था, जहां पर उन्होंने पुजारी से पैसे मांगे परंतु उसने नहीं दिए, जिस पर उन्होंने पुजारी को डंडा व रोड से पीटा तथा उसके पास से 6000 लूट लिये। लुटे हुए पैसे हम दोनों ने आपस में बराबर बराबर बांट लिये।
आरोपी को पूछताछ के बाद माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।