January 12, 2025

लोक अदालत में दो मामलों का मौके पर हुआ निपटारा

Faridabad/Alive News : जिला सत्र एवं न्यायाधीश कम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन वाई एस राठौड़ के दिशा निर्देश पर जिला जेल में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। सीजेएम कम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुकिर्ती गोयल ने इसकी अध्यक्षता की।

सीजेएम श्रीमती सुकिर्ती गोयल के सामने जेल लोक अदालत में कुल 36 मामले सुनवाई के लिए रखे गए। जो चोरी, मारपीट, भगोड़ा, चेक बाउंस से संबंधित थे। सीजेएम ने सुनवाई के दौरान दो मुकदमों का निपटारा जिला नीमका जेल में ही कर दिया गया। इसके अतिरिक्त सीजेएम ने महिला कैदी वार्ड में जाकर महिलाओं की समस्याएं भी सुनी। इस दौरान सीजेएम सुकिर्ती गोयल के सामने महिलाओं ने बताया कि उनके मुकदमे की पैरवी के लिए सरकारी वकील की आवश्यकता है। न्यायाधीश ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उनकी दरखास्त ली और जल्द ही उन्हें सरकारी वकील की सुविधा मुहैया करवाने की बात कही।