January 16, 2025

गणतंत्र दिवस के अवसर पर डॉ चुघ ने एकजुटता का दिया संदेश

Faridabad/ Alive News: “दे सलामी इस तिरंगे को जिसमे तेरी शान है, हमेशा उचा रखना इसको जबतलक जान है”, जोश भरने वाली चंद पंक्तियों के साथ 3 नंबर स्थित इ ब्लॉक वासियों ने 69 वे गणतन्त्रा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस मौके पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए आरडब्लूए के प्रधान डॉ एस. के चुघ ने कहा कि गणतन्त्रा दिवस के इस अवसर पर क्यों न हम सब अपने गीले-शिकवे भूलकर एक जुट होकर अपने देश के प्रति समर्पण का भाव रखें, जिसकी शुरुआत घर, गली और मोहल्ले से होते हुए शहर, राज्य और सम्पूर्ण राष्ट्र तक पहुंचे।

डॉ चुघ ने कहा कि हमारा संविधान विश्व का सबसे विस्तृत संविधान है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए। उन्होंने संविधान में वर्णित अधिकार व कर्तव्य पर प्रकाश डालते हुए इनकी अनुपालना की सलाह सलाह दी, और देश प्रेम की भावना के साथ देश के अच्छे सपूत व नागरिक बनने के लिए मार्गदर्शन भी किया। डॉ चुघ ने ब्लॉक वासियों को 69 वे गणतन्त्रा दिवस की बधाई दी।
इस मौके पर, संयुक्त सचिव मुक्ता मदान, कैशियर किशन गोपाल भाटिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, पार्क इंचार्ज सी.एल अरोरा, प्रचार मंत्री एस.एस खत्री, जॉइंट सेक्रेटरी अमित आहूजा, सुरेंदर पावा, एस.एस कपूर, वेद भाटिया, दीपक भाटिया, नोमी, अमित भाटिया, सुशिल भाटिया, सुरेंदर बजाज, कुलदीप अरोरा, विनोद भाटिया, राम जुनेजा, राम प्रकाश, घनशयाम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, घनश्याम भरद्वाज, इंदरजीत सैनी, अमर बजाज, उजागर सिंह, विशेष वर्मा, एम.एल आहूजा, वी.पी शर्मा, रवि, सोनी शर्मा, राजू माटा, अशोक डाबरा, जी.एल रत्रा, मीनू चावला, अनीता बजाज, सुदेश सैनी, कोमल लिखा आदि मौजूद रहे.