January 10, 2025

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मानव सेवा समिति द्वारा जन सेवा कैंप आयोजित

Faridabad/Alive News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मानव सेवा समिति ने जिला प्रशासन के सहयोग से अपने कार्यालय मानव भवन पर जन सेवा कैंप आयोजित किया जिसके माध्यम से 50 से ज्यादा लोगों के आधार कार्ड का नवीनीकरण व अन्य सभी समस्याओं का समाधान किया गया।

इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए अजय गौड़ पूर्व राजनीतिक सलाहकार मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत वासियों के लिए यह बड़े गर्व की बात है कि उनको नरेंद्र मोदी जैसा महान जन नेता व जन सेवक मिला है जिनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है।

हम उनके जन्मदिन को जनता के हित में सेवा कैंप लगा कर मना रहे हैं। इस अवसर पर मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका, मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, सलाहकार राजेंद्र बंसल, डॉ बनवारी लाल गुप्ता, युवा मंडल संयोजक संदीप राठी सहित मानव परिवार के सदस्यों ने मोदी जी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।

कैलाश शर्मा ने कहा है कि मानव भवन पर प्रत्येक शनिवार और रविवार को आधार कार्ड के नवीनीकरण व अन्य सुधारीकरण का कार्य व प्रत्येक मंगलवार को परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य सुबह 10बजे से 2 बजे तक पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर मानव परिवार की ओर से अजय गौड़ को शाल,सम्मान पट्टिका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत अभिनंदन किया गया