January 23, 2025

शिक्षक दिवस पर मानव सेवा समिति ने मानव सुपर 21 के शिक्षाविदों को दिया “शिक्षक गौरव सम्मान”

Faridabad Alive News:शिक्षक दिवस पर मानव सेवा समिति ने मानव सुपर 21आईआईटी कोचिंग में अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे प्रोफेसर और शिक्षाविदों को “शिक्षक गौरव सम्मान” देकर उनका अभिनंदन किया।

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, संस्थापक अरुण बजाज, चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा, मुख्य सलाहकार अरुण आहूजा कोषाध्यक्ष राजेंद्र गोयनका ने प्रोफेसर एनके गर्ग, सुभाष शर्मा,राजेश कुमार, सौरव अरोड़ा,केसी अग्रवाल, विवेक भाटिया को पगड़ी व सम्मान पट्टिका पहनाकर उनकी सराहनीय सेवा के लिए उनका आभार प्रकट किया।

इस शुभ अवसर पर मानव सुपर 21 में कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों ने भी सभी प्रोफेसर गुरुओं को तिलक लगाकर, उनके चरण छूकर उनका आशीर्वाद लिया।इस मौके पर चेयरमैन महिला मंडल ऊषाकिरण शर्मा,राज राठी, कमला वर्मा, कुसुम वशिष्ठ, सुष्मिता भौमिक, गोविंद वर्मा मौजूद रहे।