January 4, 2025

शक होने पर पत्नी का गला दबाकर कर डाली हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: 19 जुलाई की शाम को तिरखा कॉलोनी में एक महिला की मृत्यु की सूचना मिली मौके पर पुलिस टीम गई। मौके से साक्ष्य लिए गए। जिस पर कार्रवाई करते हुए महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले किया। मृतका के भाई की शिकायत पर थाना आदर्श नगर में हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। मामले में संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएप प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में शक के आधार पर पत्नी के गला दबाकर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम होशियार सिहं है आरोपी मूल रुप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के गांव जखैरा का, हाल फरीदाबाद की तिरखा कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को पकडने के लिए लगातार रेड कर रही थी। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार, सब इंस्पेक्टर अमर सिंह,सब इंस्पेक्टर विजय कुमार, एडिशनल सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र, हेड कांस्टेबल सन्दीप, सिपाही रमेश, सिपाही अनिल, सिपाही विनीत, सिपाही सुरेन्द्र ने बल्लबगढ़ तिरखा कॉलोनी के एरिया से काबू किया है।

आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम टीम द्वारा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, बुलन्दशहर, अतैरोली, दिल्ली के नागलोई, नजफगढ़ और फरीदाबाद के कई स्थानों पर लगातार रेड की जा रही थी। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी सब्जी का ठेला लगाता है।आरोपी शराब पीने का आदि है। आऱोपी के घर में पत्नी के साथ कई बार लड़ाई- झगड़ा होता था। आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। जिसको लेकर आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की वारदात को अनजाम दिया था। आरोपी से पूछताछ जारी है।