November 17, 2024

जिले में रविवार को 190047 बच्चों को पिलाई गयी पोलियो

Faridabad/Alive News : डीसी जितेन्द्र यादव  ने कहा कि आज रविवार को जिला के जीरों से पांच साल 190047 बच्चों को बूथों पर प्लस पोलियो ड्राप्स पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डाक्टर बीके रंगोरा ने भी जिला में पोलियो ड्राप्स अभियान का बूथों का निरीक्षण किया। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार रविवार को स्वस्थ विभाग द्वारा जिला में पोलियो ड्राप्स अभियान के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

 
डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि आज रविवार को जीरो से 5 साल के बच्चों को पोलियो बूथों पर पोलियो ड्राप पिलाई गई है। उन्होंने आगे बताया कि सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग की वालिंटियर टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्राप्स पिलाएंगे। ताकि ऐसा एक भी जीरो से 5 वर्ष तक आयु का बच्चा जिला में पोलियो ड्राप्स पिए बिना ना रहे। उन्होंने कहा कि यह ड्राप्स बच्चों को बहुत बड़ी बीमारी से बचाव के लिए जरूरी है। पोलियो बीमारी बड़ी तेजी से एक से दूसरे बच्चों में फैलती है। इसलिए पोलियो ड्रॉप बच्चों को पिलाना अति आवश्यक है।