January 14, 2025

प्लॉट के स्थान पर नोटिस मिलने पर लोग पहुंचे मंत्री राजेश नागर के खुले दरबार

Faridabad/Alive News: हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने अपने निवास पर लगे खुले दरबार में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान देने के निर्देश दिए।सेक्टर 80 में एचएसवीपी द्वारा आवंटियों को प्लाट का कब्जा न देने बारे में आई शिकायत में शिकायतकर्ताओं ने बताया कि एचएसवीपी प्लॉट्स का कब्जा नहीं दे रहा है लेकिन निर्माण में देरी के नाम पर नोटिस भेज कर उन्हें परेशान कर रहा है। जिससे वह मानसिक और आर्थिक दोनों प्रकार से परेशान हो रहे हैं।

उन्होंने मंत्री राजेश नागर को बताया है कि वह उन प्लॉट्स के लिए बैंक से लिया लोन चुका रहे हैं जिनका उन्हें अभी तक कब्जा नहीं दिया गया है। उन्होंने 6 महीने में प्लॉट का कब्जा दिलाने और 15 दिन के अंदर विकास कार्य शुरू करने की मांग की। जिस पर मंत्री राजेश नागर ने जल्द से जल्द समाधान देने की बात कही। उन्होंने एक शिकायत पर तिलपत गांव के सूरदास चौक को बनाने के लिए एडीसी को मौके पर ही निर्देश दिया। उन्होंने गांव चंदावली और सिलौटी पलवल में राशन डिपो की शिकायत पर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए।

इसी प्रकार गांव बडोली से आए लोगों ने मंत्री से 15 फीट चौड़े और 200 मीटर लंबे रास्ते को बनाने की मांग रखी जिसे जल्दी बनाने की बात मंत्री राजेश नागर ने कही। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जोड़ी ने हमारे हरियाणा के विकास को तेज गति दी है और शासन प्रशासन जनता के हित में 24 घंटे काम कर रहे हैं। मेरे घर के दरवाजे भी सबके लिए खुले हुए हैं और जनता के विश्वास से हरियाणा में तीसरी बार बनी भाजपा की सरकार अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों से कह दिया गया है कि वह अपने स्तर पर लोगों की समस्याओं को दूर करें जिससे कि लोगों को यहां वहां भटकना न पड़े। अगर मुझे पता चलेगा कि जानबूझकर या लापरवाही के कारण लोगों को परेशानी हो रही है तो अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।