January 27, 2025

‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर राज्यपाल ने जे.सी. बोस विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों से किया संवाद


Faridabad/Alive News: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हरियाणा के उच्च शिक्षा मंत्री मूलचन्द शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में फरीदाबाद विधायक नरेन्द्र गुप्ता, कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर, कुलसचिव डाॅ मेहा शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. मुनीश वशिष्ठ, विश्वविद्यालय की एलुमनाई एसोसिएशन वाईएमसीए माॅब के अध्यक्ष सुखदेव सिंह भी उपस्थित थे। इससे पहले राज्यपाल दत्तात्रेय ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा स्वामी विवेकानंद के जीवन आदर्शों पर अपने विचार प्रस्तुत किये, जिसकी राज्यपाल ने खुले दिल से सराहना की।कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के समस्त विश्वविद्यालयों से आह्वान किया कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए यह आवश्यक बनाये कि वे कम से कम एक घंटा मैदान पर बिताये और फिटनेस गतिविधियों से जुड़े। इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर राज्यपाल ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन प्रसंगों से प्रेरित भी किया। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित विवेकानंद मंच के माध्यम से युवाओं में उच्च मूल्य का संचार करने के प्रयासों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरियाणा के उच्च शिक्षा मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि आज के युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से सीखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा प्रदेश खेती, खेल, रक्षा और उद्योग सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जिसमें युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। भारतीय सेनाओं में हर 10वां सैनिक हरियाणा से है। बिना नाम लिये पड़ोसी प्रदेश (पंजाब) में नशा से बदहाल युवाओं की स्थिति का उल्लेख करते हुए श्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि आज नशा युवाओं में एक बड़ी बीमारी है। इस बीमारी से दूर रखने के लिए युवाओं को अच्छे संस्कार देने होंगे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद जिला हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे एशिया का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र है और इस औद्योगिक क्षेत्र पहचान दिलाने में जे.सी. बोस विश्वविद्यालय जो पहले वाईएमसीए संस्थान था, का बड़ा योगदान रहा है और यह प्रशंसनीय का विषय है कि इस विश्वविद्यालय में युवाओं को मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान की जाती है।

कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को लेकर विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता और माइनर डिग्री पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मुनीश वशिष्ठ ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।