December 28, 2024

नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात पर पत्रकार ने पूछा सवाल तो राकेश झुनझुनवाला ने दिया ये जवाब

New Delhi/Alive News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारतीय शेयर बाज़ार के ‘बिग बुल’ कहे जाने वाले मशहूर निवेशक राकेश झुनझुनवाला से मुलाकात की। उनके मुलाकात की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। अब राकेश झुनझुनवाला ने प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात को लेकर प्रतिक्रिया दी है। जिस अंदाज़ में उन्होंने पीएम से अपनी मुलाकात पर जवाब दिया, उसे लेकर सोशल मीडिया का एक वर्ग उनकी आलोचना कर रहा है।

दरअसल आज तक के कार्यक्रम में उनसे सवाल किया गया, ‘उन्होंने आपको क्यों आमंत्रित किया..ये नहीं पूछेंगे हम। उन्होंने आपसे क्या कहा और आपने उनसे क्या कहा?’ उनके इस सवाल पर राकेश झुनझुनवाला ने कहा, ‘सुहागरात में मेरी बीवी से क्या बात की थी..ये कोई बताने वाली बात है।’ उनका ये जवाब सुन वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े। हालांकि कार्यक्रम के इस क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर कर उनकी आलोचना की जा रही है।

कांग्रेस के सोशल मीडिया डिपार्टमेंट के चेयरपर्सन रोहन गुप्ता ने इस वीडियो क्लिप को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए तंज़ किया है, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है?’ मशहूर कार्टूनिस्ट मंजुल ने ट्वीट किया, ‘एक शेयर ब्रोकर डेढ़ अरब आबादी वाले लोकतांत्रिक देश के प्रधानमंत्री से अपनी मुलाकात की तुलना अपनी सुहागरात से करता है। ये हालत हो गई है प्रधानमंत्री पद की, डंकापति जी के राज में।’

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी अपने ट्वीट में लिखते हैं, ‘वाकई शर्मनाक।’ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी राकेश झुनझुनवाला के जवाब पर अपनी टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत के प्रधानमंत्री की गरिमा इतने नीचे गिर जाएगी… कभी सोचा न था कि शेयर मार्केट का दलाल प्रधानमंत्री की तुलना अपनी सुहागरात वाली पत्नी से करेगा। Paytm का विज्ञापन करोगे तो यही होगा मोदी जी।’

खोजी पत्रकार दीपक शर्मा ने ट्वीट किया, ‘राकेश झुनझुनवाला से पूछा गया कि आपकी ‘प्रधानमंत्री से क्या बात हुई’? जवाब मिला ‘सुहागरात में पत्नी से क्या बात होती है बताता है कोई? तो अब एक शेयर मार्केट का दलाल प्रधानमंत्री की बराबरी अपनी पत्नी से कर रहा है। मजे की बात ये भी है कि यह वीडियो उनके भक्त खुद शेयर कर रहे हैं।’

रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने ट्वीट किया, ‘राकेश झुनझुनवाला के शब्द बेहद शर्मनाक हैं, प्रधानमंत्री को बीवी और उनसे बैठक की सुहागरात से तुलना करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आप बिग बुल हों या बिग बॉस, प्रधानमंत्री पद की गरिमा का ख्याल आपको करना चाहिए था।’ कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने नाराजगी जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री पद की ये गरिमा!’