January 20, 2025

करीना का ग्लैमरस तड़का देख लोगों ने कहा OMG

New Delhi/Alive News : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों बेटे तैमूर अली खान की परवरिश के साथ-साथ फिल्मों से जुड़ी हुई हैं. इसके साथ ही वह फिटनेस और फैशन पर भी खास ध्यान दे रहे हैं. डिलिवरी के कुछ ही महीनों के अंदर उन्होंने अपना वजन घटाकर, दोबारा ग्लैमरस बॉडी पा ली है. शनिवार को केनिया की राजधानी नारोबी के फैशन शो में उन्होंने अपने ग्लैमर का तड़का लगाया. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए करीना रैम्प पर उतरीं और अपने अंदाज से सबका दिल जीत लिया.

करीना कपूर खान रैम्प पर मनीष मल्होत्रा का व्हाइट और क्रीम लहंगा पहनकर उतरीं. शो-स्टॉपर बनीं करीना के कई वीडियो और तस्वीर मनीष ने इंस्टाग्राम पर साझा की. करीना के फैन क्लब और उनके स्टाइलिस्ट ने भी बैकस्टेज की फोटो पोस्ट की है.

बता दें, करीना इन दिनों फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में बिजी हैं. रिया कपूर द्वारा प्रोड्यूस इस फिल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, सुमीत व्यास और शिखा सुल्तानिया अहम रोल में दिखेंगे. शशांक घोष निर्देशित यह फिल्म अगले साल 18 मई को रिलीज होगी.