December 23, 2024

फरीदाबाद स्मार्ट सिटी में वर्ल्ड स्ट्रीट के बाद अब खुलेगा ओमैक्स शॉपिंग मॉल, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: अपनी लोकप्रियता के चलते ओमेक्स नया प्रोजेक्ट लेकर आया है। एक ही जगह पर खरीदारों को प्रसिद्ध व अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों के डिजाइनर कपड़े सहित अन्य आइटम मिलेंगे। इसकी लॉचिंग को लेकर ओमेक्स बिल्डर काफी उत्साहित हैं। इस मॉल में आगंतुकों के लिए शॉपिंग, फूड और मनोरंजन का विशेष ध्यान रखा जाएगा। स्मार्ट सिटी की एक बड़ी आबादी के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर के लोग इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

अब फरीदाबाद के लोगों को शॉपिंग, पार्टी और मनोरंजन के लिए शहर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। जल्द शहर को अपना मॉल मिलेगा, जिसमें दिल्ली, गुरूग्राम और नोएडा के मॉल जैसी खूबियां होंंगी और युवाओं को खूब भाएंगी। पर्यटकों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए ओमेक्स बिल्डर ने ग्रेटर फरीदाबाद में मॉल बनाने की योजना तैयार की है। इस मॉल के शुरू होने से जहां एक ओर मनोरंजन के नए साधन शुरू होंगे, वहीं शहर के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद की नई छवि उभर कर आएगी, युवाओं का रूझान शहर की ओर बढ़ेगा और ये शहर के लिए सकारात्मक संकेत है।

पहले प्रोजेक्ट में मिली अपार सफलता
ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट की शुरूआत के साथ ही पर्यटकों के बीच प्रसिद्ध हो गया। ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट, फ़रीदाबाद, रियल एस्टेट क्षेत्र में परियोजना नवाचार का एक प्रतीक है। यह हाई स्ट्रीट परियोजना, दिल्ली-एनसीआर में अपनी तरह की अनूठी परियोजना है, जो लंदन, एथेंस, एम्स्टर्डम, हांगकांग और पुर्तगाल की मार्केट की सड़कों की सुंदर वास्तुकला के साथ एक थीम-आधारित मार्केट है। यह फ़रीदाबाद के 430 एकड़ के विशाल केंद्रीय व्यापार जिले का हिस्सा है, जो भारत का पहला शॉपिंग शहर है। यह युवाओं में चर्चित रहता है, अपने खास पलों को व्यतीत करने और शॉपिंग के लिए इसे चुना जाता हैं।

नए प्रोजेक्ट्स को लेकर उत्सुकता
ओमेक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल ने बताया कि यह परिवर्तन अतीत से एक महत्वपूर्ण प्रस्थान का प्रतीक है। ओमेक्स वर्ल्ड स्ट्रीट की इन प्रतिष्ठित ब्रांड को आकर्षित करने की क्षमता इस मार्केट को अलग करती है, जिससे फ़रीदाबाद का कद अपने पड़ोसी शहरों नोएडा और गुरुग्राम की तुलना में ऊंचा हो रहा है। यह एक ऐसे गंतव्य के रूप में अपनी पहचान बना रहा है जो शहर के विशेष आकर्षण के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय माहौल को जोड़ता है।