Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के राजकीय स्कूलाें के विद्यार्थियों की गणित के प्रति रुचि बढ़ाई जाएगी। शिक्षा विभाग की ओर से ब्लाॅक और जिला स्तर पर प्रतियाेगिताओं का आयाेजन हाेगा। ब्लॉक स्तर की प्रतियाेगिता के लिए प्रशन पत्र जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी तैयार करेंगे। ये राज्य स्तर की प्रतियाेगिता में हिस्सा लेंगे। विद्यार्थियों में गणित विषय काे लेकर डर देखने काे मिलता है। ऐसे में प्राइमरी स्तर से ही बच्चाें की गणित विषय में रुचि बढ़ाई जाएगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियाें ने बताया कि शैक्षणिक सत्र शुरु हाेने के साथ ही स्कूलाें में कार्य़शाला और सेमिनार का भी आयाेजन हाेगा। पहेलियाें और पजल के माध्यम से प्राइमरी कक्षाओं के विद्यार्थियों का गणित विषय मजबूत बनाया जाएगा। छठी से बारहवीं के विद्यार्थियों काे गणित ओंलंपियाड में हिस्सा लेने के लिए जागरुक किया जाएगा ताकि फरीदाबाद के छात्र बेहतर प्रदर्शन कर जिले का नाम राेशन कर सकें।
क्या कहना है गणित विशेषज्ञ का
विभाग का उदेश्य है विद्यार्थी गणित ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। यह प्रशिक्षण शिविर शिक्षकाें काे नए काैशल देगा और विद्यार्थियों काे गुणवतापूर्ण शिक्षा मिलेगी। भविष्य में अच्छे परिणाम के लिए विद्यार्थियों का रूझान गणित ओलंपियाड के प्रति बढ़ाया जाएगा।
-धर्मेन्द्र, जिला गणित विशेषज्ञ।