December 23, 2024

‘ओके जानू’ को मिला सल्लू भाईजान का साथ

सलमान खान बॉलीवुड में अपनी दिलदारी के लिए जाने जाते हैं. बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज के गॉडफादर की भूमिका में भी रहे हैं सलमान खान. एक बार फिर सलमान इस दिलदारी के लिए चर्चा में हैं. खबर है कि सलमान ने इस बार अपना प्यार फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर पर बरसाया है.

दरअसल जल्द ही आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘ओके जानू’ रिलीज होने वाली है और आदित्य सहित फिल्म की पूरी टीम इसके प्रमोशन में जुटी है. ऐसे में फिल्म को मिला गया है सलमान खान का साथ. सलमान ने हाल ही में अपनी बॉडी दिखाते हुए आदित्य रॉय कपूर के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है.

साथ ही सलमान ने बॉलीवुड के दूसरे सभी दिग्गज कलाकारों से आदित्य और उनकी फिल्म ‘ओके जानू’ के प्रमोशन में मदद करने की अपील की है.सलमान की इस दिलदारी को देख आदित्य रॉय कपूर भी खुश हो गए होगें. बॉलीवुड के भाईजान का ये ट्वीट उनके फैन्स द्वारा खूब वायरल हो रहा है.