January 19, 2025

निगम चुनाव मतदाता सूची को अधिकारी समय अपडेट करें : डीसी

Faridabad/Alive News: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने शनिवार सेक्टर 15 स्थित कैंप ऑफिस में नगर निगम चुनाव की तैयारी बारे रिवाइजिंग अथॉरिटी की समीक्षात्मक बैठक ली। इस दौरान डीसी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से मतदाता सूची तैयार कराने, वार्ड अनुसार फील्ड में मतदाता सूची में सुधार व अपडेट संबंधी तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय रहते सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि मतदाता के हित को इस प्रक्रिया में सर्वोपरि रखा जाए।

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निगम फरीदाबाद के लिए चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आयोग ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन का शेड्यूल भी इसके तहत पहले ही जारी कर दिया है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शेड्यूल अनुसार 6 जनवरी को मतदाताओं की संशोधित सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाए।

डीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पूर्व में प्रकाशित की गई अंतिम मतदाता सूची के आधार पर आगामी 16 दिसंबर तक सभी मतदाताओं को वार्डवार बांटने का काम पूरा करें जिससे कि 17 दिसंबर को मतदाता सूची का वार्डवार प्रकाशन किया जा सके। इसके बाद संबंधित मतदाता इस सूची में अपना नाम, पता, फोटो आदि विवरण को देख सकेंगे। इस प्रारंभिक ड्राफ्ट के आधार पर मतदाता इस सूची में संशोधन कराने, नए वोट बनवाने, वोट कटवाने के लिए निर्धारित प्रारूप में 23 दिसंबर तक फार्म जमा करवा सकते हैं।

हरियाणा म्युनिसिपल कारपोरेशन चुनाव नियम, 1994 के तहत 27 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों के तौर पर जमा हुए सभी आवेदनों का सक्षम अधिकारियों द्वारा निपटारा किया जाएगा। मतदाता को किसी निर्णय पर आपत्ति है तो वह 31 दिसंबर तक उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। इन अपीलों का निवारण 3 जनवरी, 2025 तक कर दिया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी को नई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। डीसी ने कहा कि संशोधित मतदाता सूची के आधार पर निकाय चुनाव कराए जाएंगे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी संबंधित बीएलओ की जिम्मेदारी तय कर इस पूरी प्रक्रिया को समयबद्धता के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करें।

समीक्षा बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता, नगर निगम सचिव जयदीप, जॉइंट कमिश्नर गौरव अंतिल, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, एचएसवीपी संपदा अधिकारी सिद्धार्थ दहिया, सीटीएम अंकित कुमार, एमसीएफ से जितेंद्र गर्ग, संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, सुमित कुमार, नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा व आरटीए सचिव मुनीष सहगल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।