Faridabad/Alive News : जिला में जल शक्ति अभियान का अधिकारी बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जल शक्ति अभियान के तहत जिस विभाग को जो जिम्मेदारी दी गई है। उस जिम्मेदारी का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
सोमवार को जिला स्तरीय जल शक्ति अभियान की समीक्षा बैठक में यह दिशा-निर्देश विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल करके जल शक्ति अभियान के जिला दिए गए टारगेट का बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जिस विभाग को जो भी जिम्मेदारी मिली है। उसको निश्चित समय पर निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरा करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने आमजन से आह्वान करते हैं कि जल संकट की चुनौती का सामना सुदृढ़ तरीके से कर जल की महत्ता समझते हुए संरक्षित जल का सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में जलशक्ति के प्रति जागरुकता और प्रयास दोनों बढ़ रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि भारत का विकास हमारे जल स्रोतों और कनेक्टिविटी पर निर्भर है। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि पानी से जुड़ी सभी योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है। वहीं खेतों में छोटे-छोटे तालाब बनाकर जल को संरक्षित किया जा सकता है। इससे किसानों को फायद होगा। इसमें मनरेगा के तहत जल संरक्षण करने वाली योजनाओं को लिया गया। किस तरह से गांव में जल संरक्षण किया जा सकता है।
बैठक में सीईओ जिला परिषद सत्येंद्र दुहन, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता अश्वनी फोगाट, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र आर्य सहित कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, वन विभाग, एचएसआईडीसी, जीएमडीआईसी, जिला उद्यान विभाग, पंचायत एवं जिला विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, टाऊन प्लानिंग, एमसीएफ, महिला बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास अभिकरण, मत्स्य पालन, जिला सूचना जनसंपर्क विभाग सहित बैठक से संबंधित संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।