January 23, 2025

सड़क विकास को लेकर विधायकों द्वारा भेजे जाने वाले कार्य प्राथमिकता से करें अधिकारी : डिप्टी सीएम

  • उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों से शहरों-कस्बों में बनने वाली बाईपास की प्रगति रिपोर्ट भी ली

Faridabad/Alive News : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकों की तरफ से सड़कों की मजबूती व मरम्मत के लिए आने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग का प्रभार भी है, मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे भवन एवं सड़कों के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार ने सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 25 करोड़ रूपए तक के कार्य करवाने का निर्णय लिया है जिसके तहत कई विधायकों ने विभाग को अपने विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की फाइलें जमा करवा दी है और बाकि विधायकों को भी इस बारे में अपने कार्यों की सूची भेजने को कहा है। उन्होंने बताया कि विधायक जनता के प्रतिनिधि होते हैं, ऐसे में उनके द्वारा प्रस्तावित कार्यों को प्राथमिकता व तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के शहरों व विभिन्न कस्बों के बाईपास की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों के बारे में पूछताछ करते हुए कहा कि किसी भी देश एवं प्रदेश की प्रगति वहां की सड़कों पर काफी निर्भर करती है, ऐसे में ग्राम स्तर की सड़कों को जल्द से जल्द से गुणवत्तापरक बनाया जाए।