January 16, 2025

समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारी खिलाड़ी और संस्थाएं सम्मानित

Palwal/Alive News: परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा पुलिस की प्रथम टुकड़ी को मार्च पास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया। उन्होंने मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस महिला द्वितीय की टुकड़ी को द्वितीय स्थान तथा प्रजातंत्र के प्रहरी राजकीय कन्या विद्यालय पलवल कैम्प को तृतीय स्थान आने पर सम्मानित किया।

नेशनल एनथम के लिए आरोही मॉडल स्कूल गदपुरी के प्रतिभागियों, रंगोली में राजकीय कन्या विद्यालय कैम्प पलवल शहर, बी.के. विद्यालय पलवल और जीवन ज्योति सी.सै. स्कूल पलवल एवं राजकीय उच्च विद्यालय सल्लागढ़ बाल के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, डम्बल लेजियम आदि की भव्य प्रस्तुति देने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के अवसर पर सराहनीय कार्य करने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।

परिवहन मंत्री ने साल्टलेक कोलकता में आयोजित 19वीं सब जूनियर भारतीय वुशु चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर खिलाड़ी निखिल, नाडियाड में आयोजित 65 वें नेशनल स्कूल गेम्स में तलवार वाजी में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर कु.भावना को, के.आई.आई.टी. डीम्ड युनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया युनिवर्सिटी आर्चरी रिकर्व टीम राउंड टूर्नाटमेंट में तीरंदाजी में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर प्रियंका गर्ग को भारतीय खेल प्राधिकरण, एन.बी.ए. रोहतक में आयोजित पैरा नैशनल आर्चरी चैम्पियनशिप में तीरंदाजी में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर अंकित को तथा आर्मी पोलो एण्ड राइडिंग सेन्टर, दिल्ली में आयोजित जूनियर नेशनल इक्यूस्ट्रेरियन चैम्पियनशिप, यंग राइडर में घुड़सवारी में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर रोहित को सम्मानित किया।

मूलचन्द शर्मा ने जिला एवं सत्र न्यायालय पलवल के सुपरिन्टेडेन्ट ग्रेड-2 ऋषिपाल को, स्टेनो ग्राफर ग्रेड-1 जगबीर सिंह तथा अशोक खट्टर को कार्यालय के कार्यों को समय पर निपटान करने में कठिन परिश्रम, ड्यूटी के प्रति निष्ठावान और ईमानदारी से कार्य करने पर सम्मानित किया।
परिवहन मंत्री ने जिला रैडक्रास सोसायटी पलवल के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी महेश मलिक, लेखाकार अंजली भ्याना तथा प्रवक्ता विक्रम सिंह को कोविड-19 के दौरान ऑक्सीजन सप्लाई, भोजन वितरण के साथ-साथ कार्यालय के कार्यों को करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया।

उन्होंने जिले की सामाजिक संस्थाएं जिन्होंने जिला प्रशासन एवं जिला रैडक्रास सोसायटी के साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर कोविड-19 सक्रमण की रोकथाम एवं जनकल्याण हेतु उत्कृष्ट कार्य करने पर मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के हाजी यूनिस अहमद को अस्पताल में खाना वितरण व गांव में जागरूकता उत्पन्न करने पर, गुरूद्वारा सिंह सभा पलवल शहर छविन्द्र सिंह को वैक्सीन शिविर व खाना वितरण, गुरूद्वारा सिंह सभा न्यू कालोनी परमिंदर सिंह तथा करूणामयी समिति के मनोज छाबड़ा को वैक्सीन शिविर, खाना वितरण एवं रक्तदान शिविर तथा भारत विकास परिषद पलवल के अनिल मोहन मंगला को वैक्सीन शिविर व खाना वितरण करने पर सम्मानित किया।

उन्होंने सामान्य अस्पताल पलवल के डा. प्रदीप मंगला, डा. अक्षय जैन, डा. रवि सहरावत, डा. अमर, डा. अनमोल, स्टाफ नर्स गीता रानी, सुषमा रानी व राधा देवी कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने तथा एएनएम एमयू कामनी को कोरोना में सर्वाधिक टीकाकरण करने पर सम्मानित किया। आईटीआई के प्रिसिंपल भगत सिंह को आईटीआई में पास विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाने, कोविड-19 के दौरान आईएमए पलवल के डाक्टर्स द्वारा सराहनीय कार्य करने पर आईएमए पलवल के प्रेसिडेंट डा. अनिल मलिक, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स को कोविड-19 के दौरान फलोमीटरर्स का प्रबन्ध करवाने, हॉस्पीटल र्पोटेबल प्रोजैक्ट शुरू कराने एवं दीदी कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया।

परिवहन मंत्री ने अमरिकन इंडिया फाउंडेशन के हनुमंत रावत को र्पोटेबल हॉस्पीटल – फ्लोमीटरर्स उपलब्ध करवाने पर , लोक निर्माण विभाग पलवल के उपमण्डल अधिकारी अशोक कुमार एवं कनिष्ठ अभियंता राजकुमार तथा बेलदार टेकचन्द को कोविड-19 महामारी के दौरान प्रोपर सुपरविजन सराहनीय कार्यं करने, द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया गया।

उन्होंने इसी क्रम में बैंक डकेटी में मुजरिमों को पकडऩे में अहम भूमिका निभाने पर पुलिस चौकी भवन कुंड के हैंड कांसटेबल अशोक कुमार को, कोविड-19 के दौरान माइक्रो, माइक्रो कंटेनमैंट जोन पर पुलिस तैनात करने व जिला पलवल में सामाजिक दूरी के नियमों के प्रोटोकॉल की पालना करवाने में सराहनीय योगदान देने पर उप निरीक्षक रणबीर सिंह को बैंक डैकेती केस साइबर माध्यम से सुलझाने में अहम योगदान के लिए सिपाही पुलिस साइबर सैल अंकुश व एसआई प्रीतम सिंह को सम्मानित किया।

उन्होंने पुलिस चौकी प्रभारी बघौला की तैनाती के समय कोरोना महामारी के दौरान आक्सीजन सिलैण्डर, ऑक्सीजन रिफलिंग सैन्टर तथा डिस्ट्रब्यूटरी प्लांट की सुरक्षा करने में अहम निभाने पर सहायक उपनिरीक्षक रोहताश को सम्मानित किया गया। कानून व व्यवस्था के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर नरेन्द्र पाल व अजय कुमार को बिजली चोरी रोकने के विशेष अभियान के क्षेत्र में सब अर्बन डीएचबीवीएन पलवल के एसडीओ बृजमोहन, डीएचबीवीएन हथीन के एसडीओ शमीम अहमद और कनिष्ठ अभियंता सतीश चन्द तथा डीएचबीवीएन सब डिविजन पलवल के कनिष्ठ अभियंता महेन्द्र के सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर हरियाणा भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयरमैन एवं विधायक होडल जगदीश नायर, विधायक पलवल दीपक मंगला, विधायक हथीन प्रवीण डागर, उपायुक्त कृष्ण कुमार, पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर, एडीजे एसके खंडूजा व सुखप्रीत सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम वैशाली सिंह, सीईओ जिला परिषद अमित कुमार, एमडी शुगर मिल सुमन भांखड़ व नगराधीश अंकिता अधिकारी, भाजपा के जिला अध्यक्ष चरण तेवतिया, जेजेपी के वरिष्ठï नेता गयालाल चांट, पलवल निगरानी समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंगला सहित जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।