January 13, 2025

आम जन की सुविधा को ध्यान में रखकर अधिकारी विकास कार्यों में लाये तेजी :सीमा त्रिखा

Faridabad/Alive News : आम जन की सुविधा को ध्यान में रखकर विकास कार्यों को पूरा करने में अधिकारी तीव्रता लाए ताकि विकास कार्यों का भरपूर लाभ संबंधित क्षेत्रों की जनता को दिया जा सके। यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में लाखों रूपए के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए उपस्थित अधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए कहे। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश भर में चहुंमुखी विकास कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जनकल्याण की भावना को सर्वोपरि मानकर हर वर्ग का समुचित विकास का संकल्प लिया है।-2

आज मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, कृषि सहित संबंधित क्षेत्रों में अनेकों ऐसी अनूठी जनकल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वन किया जा रहा है। जिससे आज असंख्य लोग लाभांवित हो रहे हैं। सीमा त्रिखा ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में भी विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जा रहे है। जिसकी गति-प्रगति को बनाए रखना संबंधित अधिकारी का प्रशासनिक व नैतिक दायित्व है।सीमा त्रिखा ने इस दौरान मेवला महाराजपुर में सांसद निधि कोष से आठ लाख रूपए के ट्यूबवैल निर्माण कार्य, एन.एच. तीन डी ब्लॉक पार्क में साढ़े सात लाख रूपए की राशि से लगने वाली फुटपाथ टाईल लगाने के कार्य का शुभारंभ स्थानीय बुजुर्गों से करवाया।

इसके अलावा सीमा त्रिखा के दिशा-निर्देशानुसार एनआइटी स्थित रोज गार्डन में दो सौ से अधिक पौधे लगाकर विधानसभा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विशम्बर भाटिया, हरदयाल मदान, अमित आहूजा, संजय महेन्दरू, ओमप्रकाश ढींगड़ा, जसवंत सिंह, संदीप गौड़, डॉ. वंदना, मनोज नासवा, मोनू, केसी शर्मा, जगदीश भाटिया, अश्वनी नरूला, रमन जेटली, चिम्मनलाल, लेखराज भाटिया, निवर्तमान पार्षद सतीश चंदीला, सुनील कुमार, सुरेश शर्मा, राजकुमार, जग्गी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।