November 17, 2024

लड़कियों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना स्कीम का उद्देश्य: उपायुक्त

Faridabad/Alive News: हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला की ओर से स्कूली छात्राओं को आत्म रक्षा करने बारे सक्षम व सशक्त बनाने के उद्देश्य से पूर्व में चलाए जा रहे सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग स्वयं सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम को शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के नाम से संशोधित करने उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा संबंधित जिला अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि इस स्कीम का उद्देश्य प्रदेश के स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं को स्वयं सुरक्षा हेतु प्रशिक्षित करना है ताकि किसी भी आपातकाल अथवा परेशानी के समय वे अपनी सुरक्षा स्वयं करने में निपुण हो सकें। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य छात्राओं को स्वयं सुरक्षा के अंतर्गत शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक रूप से सशक्त बनाना, स्वयं निपुणता उत्पन्न करना, सशक्त मैसेज का प्रसार व जागरूकता उत्पन्न करना, सभी प्रकार से छात्राओं को सशक्त बनाना तथा भौतिक शिक्षा अध्यापकों द्वारा छात्राओं को निपुणता हासिल करने का प्रशिक्षण देना है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की ओर से सभी स्कूलों में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा ताकि रानी लक्ष्मीबाई आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की सभी छात्राएं स्वयं सुरक्षा प्रशिक्षण में निपुण व सशक्त बन सकें।