November 18, 2024

मतदाता सूची के लिए 21 जून तक लिए जाएंगे आपत्तियां औऱ दावे

Faridabad/Alive News: जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के संबंध अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रासंगिक भाग को वार्डों में बदलकर नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की मदद से सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाएगी।

पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए जिला निर्वाचक अधिकारी व उप जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा मतदाता सूची अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए जिला निर्वाचक अधिकारी व उप जिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किए गए है। आपत्तियां एवं दावे 21 जून को सायं चार बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इन दावों एवं आपत्तियों का निपटान 28 जून को किया जाएगा। जिसके विरुद्ध पहली जुलाई तक अपील दायर की जा सकती है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा इन अपीलों का निपटान 6 जुलाई तक किया जाएगा।

ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित आंगनवाड़ी सेंटर, पंचायत समिति स्तर पर संबंधित बीडीपीओ कार्यालय और जिला परिषद स्तर सीईओ जिला परिषद कार्यालय में वोटर इंफॉर्मेशन और कलेक्शन सेंटर स्थापित किये गये है। जहां पर संबंधित इंचार्ज द्वारा वोटर लिस्ट संबंधी दावे और आपत्तियों के लिए फॉर्म उपलब्ध हैं। इसके अलावा इन केंद्रों पर वोटर लिस्ट की प्रति भी उपलब्ध करवाई जायेंगी, ताकि मतदाता लिस्ट में अपने नाम की जांच करवा सके।