Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित तरुण निकेतन स्कूल में नर्चर फाउंडेशन (NGO) द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया तथा निर्जला एकादशी के उपलक्ष में शरबत भी बनता गया. इस अवसर पर तरुण निकेतन स्कूल के अध्यापको और नर्चर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मिलकर पौधे लगाने का संकल्प लिया।
नर्चर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पल्ला एरिये में वृक्ष की कमी को देखते हुए आगामी बारिसों में अधिक से अधिक पौधे लगाने का भी प्रण लिया। NGO के पदाधिकारियों ने कहा कि युवाओं को हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगा कर उसे पाल पोस कर बड़ा होने तक उस की सुरक्षा चाहिए। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी से कहा कि वे पास की दूरी, आस-पास बाजार, विद्यालय व कालेेज जाने के लिए स्कूटी, बाईक की अपेक्षा पैदल ही जाएँ, अधिकाधिक साईकिल का उपयोग करें। ताकि ऊर्जा की बचत हो, ऊर्जा की बचत का सीधा सा अर्थ है कि हम पर्यावरण को बचा रहे हैं।
इस अवसर पर कमल सिंह तंवर, सत्य पाल सिंह, आर. एन. चौहान, जय प्रकाश, सत्य देव तोमर, रति राम गिरी, इंदर जीत चौहान, राधा तंवर, पी. एल. सिंह, बलजीत कौर व कविता सिंह आदि सदस्य मौजूद थे.