Chandigarh/Alive News: प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब नर्सरी की पढ़ाई भी होगी शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक फाइल तैयार कर सीएमओ को भेजी है। मार्च में मंजूरी मिलने की संभावना है। शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र से करीब 8 हजार सरकारी प्राइमरी स्कूलों में करीब 90000 बच्चों को नर्सरी की पढ़ाई कराई जाएगी। इन्हें सरकारी स्कूलों के टीचर ही पढ़ाएंगे।
अभी नर्सरी की पढ़ाई आंगनवाड़ी में होती है। 5 साल तक के बच्चे पहले की तरह आंगनबाड़ी में पढ़ेंगे। 5 साल से ऊपर के बच्चे नर्सरी की पढ़ाई करेंगे। इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बाल वाटिका कहा जाएगा। प्री प्राइमरी की पढ़ाई को लेकर तीन कैटेगरी बनाई गई हैं। इनमें 3+1, 4+1 और 5+1 कैटेगरी शामिल है।
नेशनल फ्रेमवर्क के तहत 5+1 उम्र के बच्चे नर्सरी में पढ़ेंग। इसके बाद पहली में दाखिला मिलेगा। नर्सरी में आंगनवाड़ी का सिलेबस ही लगेगा। प्री प्राइमरी की बाकी कक्षाएं पहले की तरह आंगनबाड़ी में ही लगेंगीं।