January 23, 2025

नुक्कड नाटक द्वारा भ्रुण हत्या और बेटी बचाओ और बेटी पढाओं का दिया संदेश

Faridabad/Alive News : युवाओं के संगठन जज्बा फाउंडेशन और जिला खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग की तरफ से राष्ट्रीय युवा दिवस के रुप में मनाए जाने वाली स्वामी विवाकांनद की जयंती पर बेटी बचाओ- बेटी पढाओ और स्वच्छता को लेकर लेजर वैली पार्क डबुआ कॉलोनी में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया।

खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग की वाईसीओ सुनीता ने बताया कि नुक्कड नाटक का मंचन कर बेटी बचाओ और बेटी पढाओं का संदेश दिया गया और बताया गया कि भ्रुण हत्या किस तरह लिगांनुपात पर बुरा प्रभाव डाल रही है। साथ ही लोगों को सफाई के प्रति भी जागरुक किया गया। नाटक के ही माध्यम से लोगों को स्वच्छता का महत्व बताया गया। इस अवसर पर पार्क में मौजूद लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

नाटक का मंचन करने वाले कलाकारों में रीतु वर्मा, हिमांशु भट्ट, रुचिका सिंह, हिमांशु शर्मा, राकेश, अरुण राठौर और कपिल देव शामिल रहे।