November 23, 2024

नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को नाबालिग से मिली थी जान से मारने की धमकी, भेजा सुधार घर

Faridabad/Alive News : थाना सारन पुलिस ने नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को धमकी देने के मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। बता दें कि जिस फोन से नाबालिग ने धमकी दी थी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 10 जुलाई को सारन थाने में बिट्टू बजरंगी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोप लगाए गए थे कि उसके पास 6 जुलाई को किसी अनजान नंबर से फोन आया और एक लाख रुपए देने और जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई।

पुलिस टीम ने इस मामले में एक नाबालिग को अभीरक्षा में लिया है जिसकी उम्र 15 वर्ष है और वह 11वीं कक्षा में पढ़ता है। नाबालिग राजस्थान के डीग एरिया का रहने वाला है जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाता है और इंस्टाग्राम पर उसने बिट्टू बजरंगी की आईडी देखी और वहां से उसका मोबाइल नंबर निकालकर उसे धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि फोन से नाबालिग द्वारा धमकी दी गई थी वह फोन पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा नाबालिग को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड (JJB) के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है।