November 16, 2024

बी.कॉम का रिजल्ट खराब आने पर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

Faridabad/ Alive News:  पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में बी.कॉम 6वे सेम का रिजल्ट खराब आने पर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी और वाईस चांसलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।

जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने बताया कि कल बी.कॉम 6वे सेम का रिजल्ट आया था और उसमें लगभग 165 बच्चे 1 या 2 विषय मे फैल है । जबकि बाकी सभी विषयों में 60% से ऊपर नंबर आये है। अत्री ने बताया कि कई ऐसे छात्र भी हैं जिनके शून्य नंबर आये है । छात्रों का कहना कि यूनिवर्सिटी में आँख बंद करके पेपर चेक किया गया है जिसके बाद इस तरह के चौकाने वाले परिणाम सामने आये है।
प्रदर्शन के बाद छात्र प्राचार्या महोदया से मिले। प्राचार्या ने सभी छात्रों की समस्या को समझते हुए जल्द निवारण कराने का आस्वाशन दिया है। प्रदर्शनकारियों में छात्र नेता सुनील मिश्रा, भारत यादव, राजू, विशाल, कोमल, मंजीत, पूजा, सौरव, पूजा, रेनू, अर्चना, अमित, सन्नी, वीरेंद्र, पंकज, मनीष आदि छात्र मौजूद थे ।