January 8, 2025

एनएसएस के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक कर लोगों को किया जागरुक

Faridabad/Alive News: निगमायुक्त यशपाल यादव द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ फरीदाबाद मिशन के तहत प्राचार्य डॉ मोहिन्दर कुमार गुप्ता के निर्देशन में राजकीय महाविद्यालय की एनएसएस की इकाई ने बल्लबगढ़ वार्ड 36 में नुक्कड़ नाटक आयोजित कर स्वछता के प्रति लोगो को जागरूक किया।

साथ ही मेगा सफाई अभियान का आयोजन कर कई कॉलोनी को साफ किया। इस आयोजन में वार्ड 36 के पार्षद दीपक यादव, एऩएसएस इकाई के डॉ दुर्गेश शर्मा, नुक्कड़ नाटक टीम के सदस्य राहुल, मनीष, जय, स्नेहा और वार्ड कमेटी के सदस्य हेमराज शर्मा तथा ईकोग्रीन से धर्मेंद्र उपस्तिथ रहें।

महाविद्यालय की एनएसएस की इकाई द्वारा कुल 5 अलग अलग जगह नुक्कड़ नाटक कर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय फरीदाबाद की एनएसस की इकाई ने बल्लबगढ़ और फरीदाबाद में कई जगह झुग्गियों सहित लेबर चौक पर बिस्कुट, नमकीन और मिठाई बांटी। इस दौरान एनएसएल इकाई के डॉ दुर्गेश शर्मा, एनएसएल इकाई टीम के सदस्य रमन, प्रगति , राहुल, मनीष, जय, स्नेहा आदि उपस्तिथ रहे।