January 11, 2025

अब हरियाणा बोर्ड के स्कूलों में नहीं होगा बार बार दाखिला

Chandigarh/Alive News: बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों को राहत देने और धांधलियों पर अंकुश लगाने के लिए शिक्षा विभाग ने नया फैसला लिया है। इसके तहत पहली से लेकर स्कूल की अंतिम क्लास तक एक ही दाखिला खारिज रजिस्टर लगाया जाएगा। इससे अभिभावकों की भागदौड़ कम होगी तथा शिक्षकों को बार-बार मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

दरअसल, एक स्कूल एक दाखिला खारिज रजिस्टर का फैसला लेते हुए शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी डीईओ तथा डीईईओ को कहा है कि अब स्कूलों में एक ही दाखिला खारिज रजिस्टर लगाया जाएगा। बीते दिनों शिक्षा बोर्ड और निदेशालय की 231वीं बैठक का हवाला देते हुए कहा गया है कि विद्यालयों में दाखिला खारिज रजिस्टर अलग-अलग लगाए जाते हैं। जो कि उचित नहीं है। अब एक विद्यालय में अलग-अलग रजिस्टर के स्थान पर एक ही रजिस्टर लगाया जाएगा।

पुराने सिस्टम के अनुसार अगर कोई विद्यालय पहली से 12वीं कक्षा तक है तो उसमें एक बच्चे का 4 बार दाखिला किया जाता था। प्रथा के तहत एक बार पहली कक्षा में बच्चे का दाखिला, उसके बाद पांचवीं पास के बाद छठी कक्षा में दाखिला, फिर 8वीं पास करने के बाद 9वीं कक्षा में दाखिला और उसके बाद 10वीं पास करने पर 11वीं में दाखिला किया जाता रहा है। जिससे एक विद्यार्थी को चार बार दाखिला नंबर देना पड़ता था। नये नियम के बाद अब स्कूल की अंतिम कक्षा तक बच्चे का एक ही दाखिला नंबर रहेगा। अगर दाखिला नंबर बदलेगा तो सिर्फ स्कूल बदलने की स्थिति में ही बदला जाएगा।

अभिभावकों की कम होगी भागदौड़
इससे अब अभिभावकों को बार-बार स्कूल नहीं बुलाना पड़ेगा। जिससे उनकी भागदौड़ बचेगी। इतना ही नहीं, कई-कई रजिस्टर भी नहीं ना लगाने पड़ेंगे। जिससे स्टेशनरी पर भी रोक लगेगी। स्टेशनरी का खर्चा बचेगा और शिक्षकों को बार-बार मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।