December 28, 2024

अब गरीब बच्चों का निजी स्कूलों में पढ़ने का सपना होगा साकार

मेधावी बच्चे 20 मार्च से 10 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन, 15 अप्रैल को होगा टेस्ट

Yamuna Nagar/Alive News : शिक्षा विभाग ने नियम 134-ए के तहत गरीब परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों का दाखिला निजी स्कूलों में करने को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। इस बार नियम 134 के तहत कक्षा नौवीं से 12वीं में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी 20 मार्च से 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। 15 अप्रैल को विभाग की ओर से विद्यार्थियों का असेसमेंट टेस्ट लिया जाएगा। रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी होगा। इस बार विद्यार्थी आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं। फिलहाल निदेशालय ने कक्षा 9वीं से 12वीं में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी किया है। विभाग ने सभी बीईओ को निर्देश जारी कर दिए हैं। यदि दाखिले के लिए कोई स्कूल मना करे तो इसकी शिकायत ब्लॉक और जिलास्तरीय कमेटी में की जा सकती है

– एक मार्च को दाखिला की समाचार पत्र में सूचना देनी होगी
– 8 मार्च को जिला व ब्लॉक स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी
– 20 मार्च को सीटें हैं, ये सूचना नोटिस बोर्ड पर चस्पा करनी है
– 10 अप्रैल तक ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन जमा किए जाएंगे
– 12 अप्रैल को बीईओ व बीईईओ कार्यालय में शिक्षा विभाग पात्र विद्यार्थियों की लिस्ट जारी करेगा
– 15 अप्रैल को पात्र विद्यार्थियों का असेसमेंट टेस्ट होगा
– 20 अप्रैल को टेस्ट का रिजल्ट जारी किया जाएगा
– 22 अप्रैल को ब्लॉक स्तर पर पहला ड्रॉ निकाला जाएगा
– 23 से 26 अप्रैल तक दाखिला होगी
– 2 मई को निकाला जाएगा दूसरा ड्रॉ

सरकारी के बराबर होगी फीस
नियम 134-ए के तहत जो विद्यार्थी एसेसमेंट टेस्ट में 55 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर लेता है, उसी का निजी स्कूल में दाखिला होगा, जिसके लिए उसने आवेदन किया है। कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के अभिभावकों को सरकारी स्कूल के बराबर फीस ही निजी स्कूल में जमा करानी होगी।देने होंगे ये दस्तावेज : गरीब होनहार विद्यार्थी निजी विद्यालयों में दाखिला ले सकते हैं, जिनके अभिभावक की आय सालाना दो लाख रुपये से कम हो। आवेदन करने के लिए विद्यार्थी को अपने पिता की सालाना आय का प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, बर्थ सर्टिफिकेट, स्कूल का रिपोर्ट कार्ड, बीपीएल कार्ड आदि दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं।

विभाग की ओर से नियम 134-ए के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं कक्षा में दाखिला के लिए शेड्यूल जारी किया गया है। यदि किसी को कोई जानकारी चाहिए तो वह बीईओ कार्यालय से ले सकता हैं। आनंद चौधरी, डीईओ