Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त डॉ0 हनीफ कुरैशी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि फरीदबाद पुलिस हेलमेट ना पहनने वालो के खिलाफ विशेष अभियान चलाएगी, जिसके दिशा निर्देश दिये जा चुके है यह अभियान एक अप्रैल से चलाया जाएगा।
उन्होने बताया कि ट्रफिक पुलिस व थाना पुलिस को सख्त आदेश दिये गए है कि अगर कोई बिना हेलमेट के दो पुहिया वाहन चलाता है तो उसका चालान काटा जाए व उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने बताया कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट बहुत जरूरी है इससे 70 प्रतिशत तक दघर्टना के दौरान बचाव हो सकता है
अक्सर देखने में आता है कि जब किसी दुपहिया वाहन का एक्सीडेंट होता है तो उसमे हेलमेट ना पहनने की वजह से चालक की मौत हो जाती है। पुलिस आयुक्त ने शहर की जनता से अपील की है कि हेलमेट पहनकर अपना बचाव करें व यातायात नियमों का पालन करें।