December 29, 2024

अब थाने-चौकियों में सुनाई देगी ‘हैप्पी बर्थ-डे’ की गूंज

Faridabad/Alive News : पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने आत्मीयता की पहल करते हुए पुलिस कमिश्नरेट के सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रबंधक चौकी प्रभारी, क्राइम ब्रांच प्रभारी, ईओडब्ल्यू प्रभारी पुलिस लाइन प्रबंधक इत्यादि अधिकारियों को उनके अधीनस्थ कार्यरत पुलिसकर्मियों का जन्मदिन सेलिब्रेट करने के निर्देश दिये हैं।

इसकी शुरूआत करते हुए पुलिस आयुक्त अरोड़ा ने उनके कार्यालय की अकाउंट ब्रांच में तैनात सब-इंस्पेक्टर नरेंदर कुमार शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर उनके उज्ज्वल जीवन की मंगलकामना की तथा उन्हें धार्मिक ग्रंथ श्रीमद् भगवद्गीता भेंट की।

पुलिस आयुक्त की इस विशेष पहल पर पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग में तैनात कर्मी ड्यूटी की व्यवस्था और कार्य की अधिकता के कारण व्यस्त रहते हैं। जिसके कारण कई बार पुलिस कर्मचारी अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन नहीं मना पाते। ऐसे में फरीदाबाद पुलिस परिवार अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर जन्मोत्सव सेलिब्रेट करने की पहल एक नयी खुशी, नये रोमांच और ऊर्जा से भर देता है।