January 24, 2025

अब कार्ड धारकों के खाते में आएगी सरसों के तेल की राशि: उपायुक्त

Palwal/Alive News: उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि सरकार ने सरसों के तेल की राशि सीधे बी.पी.एल. और ए.ए.वाई. राशन कार्ड धारकों के खाते में डालने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि कुछ कार्ड धारकों के खाता नम्बर परिवार पहचान पत्र में अपडेट नहीं है। इसलिए जिन राशन कार्ड धारकों का खाता नंबर परिवार पहचान पत्र में अपडेट नहीं है।

लाभार्थी अपने डिपोधारक से संपर्क करते हुए सी.एस.सी. एवं स्वयं अपना खाता नंबर अपने परिवार पहचान-पत्र में अपडेट करें ताकि सरकार द्वारा दी जाने वाले राशि आपके खाते में आ सके।