November 15, 2024

अब छात्रों को स्कूल जाने के भी मिलेंगे पैसे, जानिए कैसे होगा फायदा

Chandigarh/Alive News : स्कूल में बच्चों का रुझान बढ़ाने के लिए सरकार हर वो कदम उठाती है, जिससे स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाई जा सके। अब सरकार ने ऐसी योजना शुरु की है, जिसमें बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी पैसे मिलेंगे।

हरियाणा सरकार की ओर से स्कूल न जा सकने वाले दिव्यांग बच्चों को वितीय सहायता प्रदान करने की योजना के तहत ऐसे बच्चों के माता- पिता को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता दी जा रही है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस योजना के तहत दिव्यांग बच्चों के माता-पिता बच्चों की सहायता के लिए जिला समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को आवेदन जमा करवा सकते हैं।

इस योजना का लाभ उन बच्चों को दिया जाता है, जिनका आईक्यू 50 से कम है और शारीरिक रूप से 100 प्रतिशत दिव्यांग होने की वजह से स्कूल जाने में असमर्थ हैं। बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए और वह हरियाणा राज्य का निवासी हो।