Chandigarh/Alive News: हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड से जूड़े स्कूलों के विधाथियों को अब नौवीं व 10वीं कक्षा में सात विषय पढ़ने होगें। छह अनिवार्य और एक वैकल्पिक विषय रहेगा। विधार्थियों को संस्कृत उर्द-पंजाबी में से एक का चयन करना होगा। हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है।
नई शिक्षा नीति 2020 के तहत त्रि-भाषाई सूत्र को लागू करने के लिए एक अतिरिक्त विषय जोड़ा गया है। इस वर्ष केवल नौवीं कक्षा के विधार्थियों पर यह नियम लागू होगा। अगले वर्ष 10वीं कक्षा के विधार्थियों को भी एक अतिरिक्त विषय की पढ़ाई करनी होगी।