January 20, 2025

अब 13 अप्रैल को होगी 12वीं के फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा

New Delhi/Alive News : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रगम में आंशिक बदलाव किए हैं। अब बारहवीं कक्षा के फिजिकल एजुकेशन विषय की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। इस संबंध में सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सीबीएसई दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच मार्च से शुरू होने जा रही है।

परीक्षा के पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत बारहवीं कक्षा की फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा 9 अप्रैल 2018 को निर्धारित की गई थी, लेकिन 8 अप्रैल को जेईई मुख्य की परीक्षा आयोजित होने के कारण सीबीएसई ने इसमें बदलाव किया है। अब यह परीक्षा 13 अप्रैल 2018 को होगी। वहीं अन्य विषयों की परीक्षा पूर्व में घोषित कार्यक्रम के तहत ही होंगी।

गौरतलब है कि इस वर्ष दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से बोर्ड परीक्षा देनी होगी। इस वर्ष दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड के लिए कुल 28.24 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 11,86144 विद्यार्थी बारहवीं व 16,38552 विद्यार्थी दसवीं कक्षा में पंजीकृत हैं।