May 6, 2025

अब अंतराष्ट्रीय परीक्षा केंद्रों पर नहीं अयोजित होगी गेट परीक्षा, इन राज्यों में बने परीक्षा केंद्र

New Delhi/Alive News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) के अंतरराष्ट्रीय परीक्षा केंद्रों आयोजित होने वाली परीक्षाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। संस्थान की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार गेट परीक्षा ढाका (बांग्लादेश), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलेशिया), माले (मालदीव), पोर्ट लुइस (मॉरीशस) और थिंपू (भूटान) और सिंगापुर सहित केंद्रों पर आयोजित नहीं की जाएगी। संस्थान ने इन शहरों को परीक्षा केंद्र सूची से हटाने के पीछे ‘परिचालन संबंधी मुद्दों’ को कारण बताया है।

मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को आईआईटी, कानपुर ने विषयवार गेट 2023 परीक्षा की तारीखें जारी की थी। संस्थान चार, पांच, 11 और 12 फरवरी, 2023 को ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में गेट 2023 परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह के सत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर के सत्र में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
 
अब इन राज्यों में होंगे गेट परीक्षा केंद्र
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि गेट 2023 के लिए ढाका (बांग्लादेश), काठमांडू (नेपाल), कुआलालंपुर (मलेशिया), माले (मालदीव), पोर्ट लुइस (मॉरीशस), थिंपू (भूटान) और सिंगापुर के परीक्षा केंद्रों को परिचालन संबंधी मुद्दों के कारण हटा दिया गया है। गेट 2023 परीक्षा इन शहरों में आयोजित नहीं की जाएगी। वहीं, बीएम, सीवाई, ईसी, ईई, ईएस, एक्सएच के लिए दुबई (यूएई) में पांच फरवरी को निर्धारित परीक्षा और पेपर सीई-1, सीई-2, एमएन और एसटी के लिए 12 फरवरी, 2023 को निर्धारित परीक्षा अब आयोजित नहीं होगी। इससे पहले, तेलंगाना के चार नए शहरों को गेट जेम 2023 परीक्षा केंद्रों की सूची में जोड़ा गया था। नए जोड़े गए शहरों का नाम आदिलाबाद, कोठागुडेम, मेडक और नलगोंडा है। तेलंगाना में GATE JAM परीक्षा शहरों को मौजूदा सात शहरों से बढ़ाकर 11 कर दिया गया है