January 23, 2025

अब बीए, बीकॉम और बीएससी की 12 भारतीय भाषाओं में होगी पढ़ाई

New Delhi/Alive News: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 से बीए, बीकॉम, बीएससी प्रोग्राम की पढ़ाई हिंदी, अंग्रेजी समेत 12 भारतीय भाषाओं में करने का मौका मिलेगा। यूजीसी ने स्नातक प्रोग्राम की पाठ्यपुस्तकों को भारतीय भाषाओं में अनुवाद के लिए भारतीय प्रकाशकों से बात की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की सिफारिशों के तहत हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, उर्दू, तमिल, तेलगू जैसी 12 भारतीय भाषाओं में अनुवाद का काम शुरू किया गया है।

यूजीसी चेयरमैन प्रो. कुमार ने बताया, एनईपी के तहत इंजीनियरिंग के बाद स्नातक प्रोग्राम के छात्रों को भी भारतीय भाषाओं में पढ़ाई का मौका उपलब्ध करवाना है। इसलिए पहले पाठ्यपुस्तकों को हिंदी समेत 12 भारतीय भाषाओं में अनुवाद करने पर काम शुरू हुआ है। यूजीसी नोडल एजेंसी के रूप में काम करेगा, जो प्रकाशकों को पाठ्यपुस्तकों की पहचान, अनुवाद उपकरण और संपादन के लिए विशेषज्ञों के संबंध में सभी सहायता और समर्थन प्रदान करेगा। इसका मकसद पाठ्यपुस्तकों को डिजिटल प्रारूप में सस्ती कीमतों पर उपलब्ध करवाना है।

प्रो. कुमार ने बताया कि स्नातक दाखिले की सीयूईटी यूजी परीक्षा में इस बार छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी। एनटीए देशभर में एक हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाने की तैयारी कर रहा है। इसमें से 450 से 500 केंद्र में प्रतिदिन परीक्षा होगी। सीयूईटी यूजी के लिए फरवरी के पहले हफ्ते में ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो ओपन होगी। परीक्षा 21 से 31 मई को इंग्लिश व हिंदी के अलावा 13 भारतीय भाषाओं में आयोजित होगी।

फीस और सर्टिफिकेट वापस करना अनिवार्य
यूजीसी चेयरमैन ने कहा कि विश्वविद्यालयों को यूजीसी के निर्धारित नियमों के तहत छात्र द्वारा सीट छोड़ने पर फीस वापस करनी अनिवार्य है। किसी छात्र की फीस विवि वापस नहीं कर रहा हो तो वह यूजीसी पोर्टल पर शिकायत भेज सकते हैं।

स्नातकोत्तर में सीयूईटी मेरिट से होगा दाखिला
प्रो. कुमार ने कहा कि सभी विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर प्रोग्राम में दाखिले सीयूईटी पीजी 2023 की मेरिट से होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए ) सीयूईटी पीजी का आयोजन जून के पहले और दूसरे हफ्ते में करेगा। सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जुलाई के पहले हफ्ते में जारी होगा। सीयूईटी पीजी में भारतीय भाषाओं को शामिल करने की तैयारी है।