Chandigarh/Alive News: हरियाणा में 25 फरवरी को कोरोना के 399 केस आए। ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं आया। प्रदेश के जींद, कैथल, पानीपत ऐसे जिले हैं, जिनमें कोरोना का एक-एक केस मिला है। शुक्रवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हुई है, जिसमें गुरुग्राम में 2, अंबाला में 1और पानीपत में 1 की जान गई।
कोरोना के कम होते केसों के चलते प्रदेश के 7 जिलों में अस्पतालों में अब कोई मरीज दाखिल नहीं है। बाकी जिलों में 159 मरीज अभी अस्पताल में हैं। प्रदेश में 24578 सैंपल लिए गए। अब कुल एक्टिव केस 2287 ही रह गए है। होम आइसोलेशन में 2103 केस हैं।
प्रदेश में अब तक 9,80,759 कोरोना केस पॉजिटिव आ चुके हैं, जबकि 9,67,898 मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.69 प्रतिशत तक पहुंच गया और पॉजिटिविटी रेट 1. 62 प्रतिशत तक आ गया। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 10551 तक पहुंच गई है।