December 23, 2024

प्रदूषण बढ़ाने वाले सात आरएमसी प्लांट को जारी किया नोटिस

Faridabad/Alive News: मुख्यमंत्री उडन दस्ता टीम ने फरीदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में गैर कानूनी तरीके से संचालित सात आर.एम.सी. प्लांट पर कार्यवाही हैं। इन प्लांटो पर प्रदूषण के रोकथाम में भी अनियमितता पाई गई और सभी को नोटिस दिया गया है। ऐसे में एक आरएमसी प्लांट के पास लाइसेंस न मिलने पर उसे सील करने के निर्देश दिया गया है।

सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में कई जगहों पर गैर कानूनी तरीके से आरएमसी प्लांट संचालित है और प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे है। इस पर कार्यवाही करने के लिए दो अलग अलग टीमों का गठन किया गया और मैसर्ज दिनेश चंद्रा आर.अग्रवाल इंफ्राकोन, डिस्टिक जेल नीमका सेक्टर 73, अग्रवाल कंक्रीट आई.एम.टी, गांव नवादा बल्लभगढ़ व मंगला रेडीमिक्स प्रा.लि, ग्लोबल इंडस्ट्रियल पार्क सेक्टर 73 गांव मिर्जापुर, एन.एस. कंक्रीट सोल्यूशन प्रा.लि, सैक्टर-88 माता अमृतानंदमई मार्ग पर जे.पी. एण्ड ब्रदर्स कंक्रीट गांव रिवाजपुर, गुरुग्राम रोड पर कामधेनू रेडीमिक्स कंक्र्रीट व न्यूटैक कंक्रीट पाली से भांखरी रोड पर हर्ष टेडर्स कम्पनी पर कार्यवाही की गई।