January 23, 2025

ई-ऑफिस और विवरणों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

Faridabad/Alive News: जिले के लिए ई-ऑफिस और सरल के विवरणों की निगरानी व सुविधा के लिए डीएसईओ को प्रमुख नोडल अधिकारी बनाया गया है। डीएसईओ अन्य नोडल अधिकारियों के साथ कोऑर्डिनेट करेंगे। अधिकारी राज्य स्तर पर लोगों की शिकायतों का समाधान कराएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि इसका उद्देश्य जिला और राज्य स्तर पर हितधारकों के साथ समन्वय करके विभागों की शिकायतों के समाधान को सुगम बनाना है। नोडल अधिकारियों को आदेश दिए कि वह शिकायतों और प्रश्नों के संबंध में मॉड्यूल तैयार करके डैशबोर्ड और डेटा प्रबंधित करें और संबंधित मॉड्यूल की प्रगति रिपोर्ट को साप्ताहिक आधार पर विभागों के साथ ईमेल और व्हाट्सएप पर साझा करें।

यह डाटा विशेष रूप से कम प्रदर्शन करने वाले विभागों के साथ साझा किया जाएगा ताकि संबंधित विभाग अपने प्रदर्शन में सुधार सुनिश्चित कर सके। डाटा को एकत्रित करने संबंधित जिला सूचना विज्ञान अधिकारी द्वारा 2 दिन के भीतर प्रोग्रामर को नियुक्त किया जाएगा। यह जिला और राज्य स्तर पर हितधारकों के साथ समन्वय करके विभाग की शिकायतों के समाधान के लिए जिम्मेदार होंगे।