January 18, 2025

जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर के वितरण को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त

Palwal/Alive News : जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेश नरवाल ने ऑक्सीजन सिलेंडर के वितरण के लिए सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने आदेशों में अपने आदेशों में स्पष्ट किया है कि सिविल सर्जन नागरिक अस्पताल में आपातकालीन परिस्थितियों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर का पर्याप्त स्टॉक रखेंगे तथा जरूरत के अनुसार व्यक्तिगत रूप से सिलेंडर उपलब्ध करवाएंगे

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की बड़ी मात्रा में मांग हो रही है। ऐसे में निजी व सरकारी अस्पतालों में दाखिल मरीजों को ही जरूरत के अनुसार सिलेंडर उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करना होगा।