November 6, 2024

बिमला मर्डर केस में उम्रकैद की सजा पाने वाले गैंगस्टर के चेहरे पर नहीं दिखी कोई शिकन

Chandigarh/Alive News : बिमला मर्डर केस में गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, सजा सुनाए जाने के बाद आरोपी के चेहरे पर जरा सी भी शिकन दिखाई नहीं दी। मिली जानकारी के अनुसार उसने एक बार न्यायाधीश से कहा कि मेरे बूढ़े मां-बाप हैं और वह परिवार का अकेला कमाने वाला है। मेरे ऊपर रहम किया जाए। इसके अलावा उसने न्यायाधीश के समक्ष कुछ नहीं कहा।

पीड़ित पक्ष ने की फांसी की सजा की मांग
जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता ने न्यायाधीश के समक्ष दोषी के लिए फांसी की सजा की दलील दी। विमला पर दोषी विक्रम ने 23 गोलियां चलाई थीं। कुल छह गोलियां लगी थी, जिसमें चार गोलियां उसके प्राइवेट पार्ट के आसपास मारी गईं थी।