September 29, 2024

एनआइटी विधायक ने एफएमडीए की बैठक में उठाए जन मुद्दे

Faridabad/Alive News: एनआईटी क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की बैठक में पेयजल, जलभराव, सीवर, सड़क की समस्या को उजागर किया।

उन्होंने कहा कि योजनाओं को 2041 तक की अनुमानित आबादी के हिसाब से तैयार किया जाना चाहिए। विधायक ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में मौजूदा पेयजल व्यवस्था में से पानी का ठीक बंटवारा नहीं होने का मुद्दा भी बैठक में उठाया।

विधायक ने बताया कि फरीदाबाद का पानी चोरी हो रहा है। करीब हजारों टैंकर पानी रोजाना टैंकरों के माध्यम से रोजाना चोरी करके दिल्ली में बेचा जा रहा है। इस पर मुख्यमत्री नायब सिंह सैनी और मुख्य सचिव ने अधिकारियों को उचित कदम उठाने के आदेश दिए।

इस बैठक में राजा नाहर सिंह स्टेडियम को बनाए के लिए एक बार फिर 300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव आया तो विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि पहले स्टेडियम के लिए आई राशि में से 70 करोड़ का जो भुगतान हुआ था, उसका क्या होगा। इस पर भी विचार करने की आवश्यकता है। नंगला सरूरपुर सड़क बनाने से लेकर लेजर वैली और भोजपुरी अवधि समाज के बीच की सड़क बनाने का प्रस्ताव भी विधायक ने बैठक में रखा।