January 21, 2025

निशांत स्कूल ने मनाया क्रिसमस और अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस

Palwal/Alive News : निशांत पब्लिक स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस तथा क्रिसमस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्यातिथि दीपक मंगला ने प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कार वितरित किए।

उन्होंने प्रबंधन में कुशलता के लिए स्कूल की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री पवन अग्रवाल, अविनाश शर्मा एडवोकेट, मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंगला तथा होडल मार्केट कमेटी के चेयरमैन जगमोहन गोयल मौजूद थे।