Faridabad/Alive News : भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी द्वारा वीरवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्राथमिक स्कूल, भीम बस्ती (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भीम बस्ती के अंतर्गत), सैक्टर-18, फरीदाबाद में आम जनता के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
एनएचपीसी द्वारा अपने कारपोरेट सामाजिक दायत्वि-सतत विकास (सीएसआरएसडी) योजना के तहत इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग तथा इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा सलाह व औषधि दी जाएगी।
एनएचपीसी इस शिविर का आयोजन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भीम बस्ती, स्वास्थ्य विभाग, फरीदाबाद और मैक्स अस्पताल, साकेत, नई दिल्ली के सहयोग से कर रही है।