January 23, 2025

नवनिर्वाचित युवा कांग्रेस अध्यक्ष नितिन सिंगला का लोगों ने किया जोरदार स्वागत

Faridabad/Alive News: देशभर के विभिन्न राज्यों में सम्पन्न हुए भारतीय युवा कांग्रेस के चुनावों में फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला के सुपुत्र नितिन सिंगला के जिला फरीदाबाद युवा कांग्रेस (शहरी) चुने जाने पर आज ओल्ड फरीदाबाद स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शहर के व्यापारियों, दुकानदारों, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान लोगों का जोश देखते ही बनता था और उन्होंने नितिन सिंगला को अपने कंधों पर बिठाकर पूरे बाजार में घूमाया और राहुल गांधी जिंदाबाद , भूपेंद्र सिंह हुड्डा-दीपेंद्र सिंह हुड्डा जिंदाबाद ‘कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को कांग्रेसमय कर दिया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से बडखल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विजय प्रताप, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष तरूण तेवतिया, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली, डा. एस.एल. शर्मा, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, रोहित सिंगला, कुंवर बालू सिंह एडवोकेट आदि मौजूद थे। नितिन सिंगला ने इस दौरान सभी वरिष्ठ कांग्रेसियों से आर्शीवाद लिया और युवा साथियों का सहयोग देने पर आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वह इस पद की गरिमा को सदैव बनाए रखेंगे और फरीदाबाद में युवा कांग्रेस के रूप में एक मजबूत संगठन बनाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ेंगे।

इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने कहा कि आज के युवा कल देश के भविष्य होंगे इसलिए युवाओं को एकजुट होकर समाजहित व देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेशक कांग्रेस और युवा कांग्रेस अलग संगठन है, लेकिन यह दोनों ही एक वट वृक्ष के हिस्से है, जो कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करती है। विजय प्रताप ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष (शहरी) नितिन सिंगला व (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष अभिलाष नागर सहित तमाम युवा कांग्रेस के चुने हुए पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वह युवा कांग्रेस परिवार को मजबूत करें और अधिक से अधिक युवा शक्ति को संगठन से जोडऩे का काम करें।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने भी कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि सिंगला परिवार पिछले दसियों वर्षाे से राजनीति व सामाजिक कार्याे में जनता की सेवा कर रहा है और अब उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि उनके बेटे नितिन सिंगला को कांग्रेस पार्टी ने यह जिम्मेदारी दी है कि वह शहर के युवाओं को युवा कांग्रेस से जोडक़र इस संगठन को विशाल स्वरूप प्रदान करने में अपना योगदान देगा। उन्होंने आशा जताई कि इन युवा के कांग्रेस संगठन में आने से जिले में कांग्रेस फिर से मजबूत बनकर उभरेगी और सभी कांग्रेसजन उन्हें पूरा सहयोग व आर्शीवाद देंगे। गौरतलब है कि नितिन सिंगला की धर्मपत्नी खुशबू सिंगला 6152 वोट मिले वहीं उनकी बहन नेता मंगला को 6961 वोट प्राप्त हुए और वह दोनों ही प्रदेश महासचिव बनी है।

इस अवसर पर लाला शर्मा, गुलाब सिंह, चंद्रपाल, अनिल नेताजी, फरीदाबाद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रणव शर्मा, एनआईटी अध्यक्ष मुस्ताक, बडखल अध्यक्ष सागर शर्मा, तिगांव अध्यक्ष सुनील चेची, बाबूलाल रवि, संजय सैफी, खुशबू खान, जयप्रकाश गुप्ता ब्लैकरोज मेहंदी, अनिल गुप्ता चांदीवाले, मनोज अग्रवाल, जेपी गुप्ता, शांतिप्रकाश गुप्ता, अरविंद गोयल, सुरेंद्र अग्रवाल, खूबचंद मंगला, हरिओम अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, गोपाल गर्ग, मोहन गर्ग, रोहताश पहलवान, हर्षमनी गोयल, राजेश खटाना, विकास वर्मा, कृष्ण अत्री, वेदपाल दायमा, रिंकू चंदीला, जितेंद्र चंदेलिया, कैलाश गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, विनोद गुप्ता, राजेंद्र गर्ग, विजय कुमार, राजेंद्र चपराना, श्रीकृष्ण मेहंदी वाले, विजय कुमार, कर्मबीर खटाना, ओपी भाटी, संदीप वर्मा, कपूरचंद अग्रवाल, ओमबीर भाटी, राजू शर्मा, राकेश राव, रिंकू यादव, बालकिशन वशिष्ठ, आकाश सैनी, आसे सरपंच, हाजी इरफान, जरनैल हुसैन, कल्लू शर्मा अजरौंदा, बालू सिंह एडवोकेट, दीप क रावत, उदय ठाकुर, मास्टर एमपी सिंह सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।