Faridabad/Alive News: नगर निगम फरीदाबाद की नव निर्वाचित महापौर प्रवीण बत्रा जोशी ने सोमवार को अपने पदभार का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर, खेल मंत्री गौरव गौतम सहित अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।
केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने महापौर को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि जनता ने उन्हें ऐतिहासिक मतदान के द्वारा जनसेवा का अवसर दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार के तहत फरीदाबाद के विकास को नई गति मिलेगी और इस दिशा में हर कोई मिलकर कार्य करेगा। उन्होंने प्रत्येक पार्षद को एक-एक करोड़ रुपये की राशि अलॉट करने का ऐलान किया और उनसे क्षेत्रीय विकास में तत्परता से काम करने का आह्वान किया।
जिले के ऐतिहासिक विकास की स्वर्णिम शुरुआत: विपुल गोयल
राज्य के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने महापौर को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी और कहा कि महापौर के नेतृत्व में जिले का ऐतिहासिक विकास होगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद अब एक स्वर्णिम दौर में प्रवेश कर चुका है, जहां विकास कार्यों को तेज गति से पूरा किया जाएगा। ट्रिपल इंजन की सरकार के सामूहिक प्रयासों से जिले में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
एक टीम की तरह कार्य करेगी ट्रिपल इंजन सरकार: राजेश नागर
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार सभी स्तरों पर एक टीम के रूप में काम करेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अब क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं होगी और जनता को पूरी तरह से विकास की दिशा में काम होता दिखाई देगा।
महापौर प्रवीण जोशी ने किया शहर के विकास और सौंदर्यीकरण की दिशा में काम करने का संकल्प
नवनिर्वाचित महापौर प्रवीण जोशी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि फरीदाबाद का समग्र विकास, खासकर स्वच्छता और स्थानीय निवासियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों, मंत्रीगण और पार्षदों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा, विधायक सतीश फागना, विधायक हरेंद्र रामरतन, बल्लभगढ़ जिला अध्यक्ष सोहनपाल छोकर, फरीदाबाद जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने महापौर को बधाई दी और कहा कि निगम प्रशासन महापौर के दिशा-निर्देशों के तहत क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। यह अवसर फरीदाबाद के लिए नई उम्मीदों और विकास के स्वर्णिम युग की शुरुआत को दर्शाता है।