January 1, 2025

विशेषज्ञों की लापरवाही की वजह से हुई नवजात बच्चे की मौत, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: डॉक्टर की लापरवाही के कारण नवजात बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों नेसेक्टर 8 थाने में शिकायत दर्ज की।

बता दें कि परिजनों के द्वारा शिकायत में बताया गया है कि बच्चे की मां को डिलीवरी के लिए 23 नवंबर को सुबह 7:30 बजे घई हॉस्पिटल मे भर्ती किया गया था। करीब 8:30 बजे नवजात का जन्म हुआ जो मृत अवस्था मे था।

परिजनो द्वारा मृत नवजात को सेक्टर 8 के शमशान घाट में मिट्टी दे दी गई। 24 नवंबर को शाम को परिजनों ने घई अस्पताल के डा० के खिलाफ थाना सेक्टर 8 में शिकायत दी कि इलाज में की गई लापरवाही की वजह से बच्चा मर गया है ।

परिजनों की शिकायत पर मामला उच्च अधिकारियों के सज्ञांन में लाया गया । जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नायब तहसीलदार दिनेश को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया । मजिस्ट्रेट की देखरेख में पुलिस टीम की मौजूदगी में बच्चे के शव को बाहर निकाला गया।

मृत नवजात का बीके अस्पताल में डॉक्टर के बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया।

घई अस्पताल से डिलीवरी के दौरान दिए गए उपचार के डाक्यूमेंट्स लिए गए हैं। डिलीवरी के दौरान किए गए उपचार और मेडिसिन की बीके अस्पताल के सीएमओ करेंगे जांच। मृत बच्चे के मामले में सीएमओ की रिपोर्ट आने के बाद, रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।