February 23, 2025

मरीजों को खाद्य सामग्री वितरित कर बांटी नववर्ष की खुशियां

Faridabad/Alive News: कार्यक्रम का संयोजन क्लब के मुख्य संयोजक आर्यवीर लाॅयन विकास मित्तल और सहसंयोजक अल्पना मित्तल ने किया। इस अवसर पर सभी मरीजों और कर्मचारियों  को फल और बिस्कुट वितरित किये गये। कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल के एस एम ओ डा. अजय माम और डिप्टी सी एम ओ डा सुरेश ने संस्था का धन्यवाद करते हुए कहा कि संस्था द्वारा वितरित किये गये फल और बिस्कुट  पाकर मरीजों के परिजनों  और कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम संयोजक विकास मित्तल और अल्पना मित्तल ने  सभी को चेत्र हिन्दू नववर्ष  की शुभकामनाए देते हुए बताया कि समाज में आपसी सहयोग एवं परोपकार की भावना से अभावों एवं निराशा के अंधकार को दूर किया जाए तभी वास्तविक खुशी मिलती है। यदि हमारे थोड़े से प्रयास से किसी के चेहरे पर कुछ समय के लिए मुस्कान आती है तो इससे एक खुशी का एहसास होता है।आज इन मरीजों के साथ खुशिया बांटकर एवं समय बिता कर एक अलग सा अनुभव महसूस किया। कार्यक्रम में सुपरवाइजर जगप्रवेश, स्टाफ नर्स पुजा , मीनू ,संजु, विकल्प, जगदीश, उर्मिला, रुद्र  सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।