December 21, 2024

न्यू टेक्नोलॉजी फॉर ट्रीटमेंट ऑफ लोक्विड एंड सॉलिड वेस्ट कार्यक्रम पैसों की बर्बादी: नीरज शर्मा

Faridabad/Alive News: आज फरीदाबाद में आयोजित न्यू टेक्नोलॉजी फॉर ट्रीटमेंट ऑफ लोक्विड एंड सॉलिड वेस्ट कार्यक्रम में पहुंचे विधायक नीरज शर्मा ने इसे पैसों की बर्बादी बताई है।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में काफी फर्क है क्योंकि सरकार सिर्फ ऐसे सेमिनार करके वाहवाही लूटना चाहती है पर धरातल पर कोई कार्य नही करना चाहती, दिल्ली जैसे पहाड़ आज फरीदाबाद में भी स्थापित होते जा रहे है। जिसपर इस सेमिनार में कोई चर्चा नही की गई, जबकि सेमिनार भी फरीदाबाद में लेकिन फरीदाबाद के कचरे को लेकर कोई बात ही नही की गई। पूरे शहर में जगह जगह गंदगी है सरकार ने खुद सफाई का कार्य इको ग्रीन को दिया है जोकि सिर्फ ओर सिर्फ कूड़े का पहाड़ बना रही और सरकार ने कंपनी को कार्य कूड़ा उठाने ओर कूड़ा निष्पादन का दिया था।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि सीवरेज मैनजमेंट के बारे में बताया गया वह गुरुग्राम के बारे में बताया गया, जब सेमिनार फरीदाबाद में था। फरीदाबाद की सीवरेज प्रणाली के बारे में बताया जाना था।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि जो मिंट टू मिंट प्रोग्राम में फरीदाबाद के जागरूक लोगो के लिए ओपन डिस्कशन रखा था, उसको ही जरुरी नही समझा गया। उसको काट दिया गया।